12/10/07 अंबा पोपटी (मतलब तोता रंग)
13/10/07 चामुंडा नारंगी
14/10/07 अष्टमुखी पीला
15/10/07 भुवनेश्वरी आस्मानी नीला
16/10/07 उंपागललिता गुलाबी
17/10/07 महाकाली ग्रे
18/10/07 जगदंबा हरा
19/10/07 नारायणी जामनी
20/10/07 रेणुका नीला
21/10/07 दुर्गा लाल
अब जी मेरे पास तो पोपट रंग की साड़ी थी ही नहीं, और नवरात्री के एक दिन पहले तक तो श्राद्ध थे, मन के अंध विश्वासों के चलते हम कुछ खरीदने वाले नही थे। हमने हरा रंग पहना और सब से कहा मेरा तोता अंग्रेजीस्तान से आया है, ठंडी के मारे रंग हल्का पड़ गया है, ही ही ही। खैर नाश्ता खिलाने से तो बच गये।
कॉलेज पहुँचे तो देख कर हैरान कि जुनियर कॉलेज के टीचर्स, नॉन टीचींग स्टॉफ़ (यहां तक की केटीन बॉय भी) सब तोते बने हुए। मर्द टीचर्स भी खुशी खुशी त्यौहार मनाने को हमारे साथ रंग बिंरगी होने को तैयार्। परिक्षाए चल् रही हैं बच्चे भी परीक्षा की चिन्ता के बीच हम सब को देख मुस्कुराए बिना न रह सके।
चलूं अब कल के लिए नारंगी रंग की साड़ी देखनी है। ओजी भाई लोग जो इस को पड़ रहे हैं इस नियमावली के अनुसार ही रंग पहनना, नहीं तो देवी माँ को प्रसन्न करने का मौका तो खो ही दोगे, सजा भी भुगतनी पड़ेगी-एक दिन में कम से कम बीस कमेंट्स्। बोलो क्या मंजूर- कल भगवा वस्त्र पहनेगे या बीस ब्लोग पढ़ेगें। हा हा हा अगली बार एक और छ्टा नव रात्री की
10 comments:
अनीता जी , इन रंगों की तानाशाही को मैं जहाँ पहले रह रही थी झेल चुकी हूँ । पूरे नौ दिन के रंग निश्चित हो जाते थे । मुझे उस तानाशाही से यहाँ आकर मुक्ति मिल गयी । विश्वास कीजिये मुझे अपने मन के कपड़े पहनना मुक्ति से कम नहीं लगता ।
घुघूती बासूती
बेहतरीन, रंगारंग
बहुत बढ़िया!!
ऐसे ही लिखते रहिए।
पन अपन ठैरे मूडी आदमी, कोई कित्ता भी बोल्ले कि ये पैनो वो पैनो पन अपन वईच पैनेंगे जो अपन को पैनने का मूड होगा!!
1. यह तबला बढ़िया बजता है!
2. इस पोस्ट की चर्चा पत्नीजी से बिल्कुल नहीं की। तुरंत यह कहा जायेगा कि इस रंग की साड़ी तो है ही नहीं!
बहुत उम्दा...आनन्द आया.
I read "Navratri ke rang". yeah I can Imagine the scene in the collesge whn such a thing was decided.. specially for the male teachers also. It was also a symbol of unity and "grup" binding. GOod that us aved yourself from waer the parrot green colour :) and also from treating the staff !! hehehehhehe. All the best for the remaining days.
:)) kewal kalpanaa hi kar sataa hoon :)
काश! कि सिर्फ देवी के निर्धारित रंग के वस्त्र मात्र पहनने तक सीमित न रहतीं शिक्षिकाएँ। काश! कि देवी के एक निश्चित दिव्य गुण या शक्ति को धारण करने तथा अनुभव कराने का भी प्रयास करती गुरु-माताएँ!
Bahut achha laga...
aise hi likhte rahiye....
Jai Mata Ki
Ajit Tiwari
www.jaimaathawewali.com
विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी पोस्ट ब्लॉग4वार्ता पर
Post a Comment